इधर से उधर भेजे गये हल्का कर्मचारी
गोविंदपुर. अंचलाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने राजस्व कर्मचारियों के हल्का में बदलाव किया है. राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार को हल्का एक और चार, बालेश्वर मंडल को हल्का दो, निरोज कुमार को तीन, विजय कुमार को पांच, रमेश कुमार सिंह को छह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह को सात, दयानंद प्रसाद को आठ एवं नौ तथा यमुना प्रसाद […]
गोविंदपुर. अंचलाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने राजस्व कर्मचारियों के हल्का में बदलाव किया है. राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार को हल्का एक और चार, बालेश्वर मंडल को हल्का दो, निरोज कुमार को तीन, विजय कुमार को पांच, रमेश कुमार सिंह को छह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह को सात, दयानंद प्रसाद को आठ एवं नौ तथा यमुना प्रसाद यादव को हल्का दस का प्रभार दिया गया है. दिलीप कुमार सिंह को जिला अभिलेखागार में प्रतिनियुक्त किया गया है. श्री तिवारी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह बदलाव किया है. दो दिनों के अंदर राजस्व कर्मचारियों को प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है.