परसिया लाइन होटल में चोरी
पुटकी. पुटकी थाना क्षेत्र के परसिया पुल के समीप वर्षा लाइन होटल में रविवार की रात चोरों ने होटल का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान चुरा लिये. चोरी गये सामानों में डीजल मोटर पंप, सोलर प्लेट, बैटरी, बरतन, मुर्गा शामिल हैं. होटल संचालक रंजीत महतो ने घटना की सूचना पुटकी पुलिस को दे दी […]
पुटकी. पुटकी थाना क्षेत्र के परसिया पुल के समीप वर्षा लाइन होटल में रविवार की रात चोरों ने होटल का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान चुरा लिये. चोरी गये सामानों में डीजल मोटर पंप, सोलर प्लेट, बैटरी, बरतन, मुर्गा शामिल हैं. होटल संचालक रंजीत महतो ने घटना की सूचना पुटकी पुलिस को दे दी है.