गोदावरी के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

फोटो 12जेएच गोदावरी 1 से 4झरिया. गोदावरी विद्या निकेतन की 21वीं वर्षगांठ पर सोमवार को झरिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि विधायक संजीव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 11:02 PM

फोटो 12जेएच गोदावरी 1 से 4झरिया. गोदावरी विद्या निकेतन की 21वीं वर्षगांठ पर सोमवार को झरिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि विधायक संजीव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया. श्री सिंह ने कहा कि अमीर व गरीब व्यक्ति अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है. बच्चे आगे चलकर देश, राज्य व अपने जिले का नाम रोशन करते हैं. प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि अब किसी अभिभावक को विद्यालय आकर एडमिशन फार्म भरने की जरूरत नहीं है. विद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है. मौके पर केडी पांडेय, राजकुमार अग्रवाल, अरुण जायसवाल, महेंद्र सिंह, परमेश्वर स्वर्णकार, सोमनाथ नंदी, सुजाता, दीपा, सिमरन, अंजलि, रागिनी, पूजा, श्वेता, सीमा, अभय सिंह, एसके मुखर्जी, श्रीराम, शंकर कुमार साव आदि मौजूद थे. मंच संचालन शंकर साव ने किया.

Next Article

Exit mobile version