सामूहिक विवाह में सहयोग करेगा रांगाटांड़ चेंबर
धनबाद. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में रांगाटांड़ चेंबर सहयोग करेगा. रांगाटांड़ चेंबर व धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई. चेंबर ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पचास हजार नगद, 30 जोड़े को वेनेटी बॉक्स व मेकअप की सामग्री देने की घोषणा की. रांगाटांड़ चेंबर सचिव श्याम गुप्ता ने कहा कि धनबाद जिला डेकोरेटर्स […]
धनबाद. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में रांगाटांड़ चेंबर सहयोग करेगा. रांगाटांड़ चेंबर व धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई. चेंबर ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पचास हजार नगद, 30 जोड़े को वेनेटी बॉक्स व मेकअप की सामग्री देने की घोषणा की. रांगाटांड़ चेंबर सचिव श्याम गुप्ता ने कहा कि धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की अच्छी पहल है. मौके पर जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता, अशोक साव, अजय माकन, जिला डेकोरेटर्स एसो के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, रंजन श्रीवास्तव, भगत जी भगत मौजूद थे.