मांटफोर्ट एकेडमी में खेलकूद
तोपचांची. मांटफोर्ट एकेडमी विद्यालय प्रागंण में सोमवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगता का आयोजन किया गया़ विद्यालय के चेयरमैन तिलक राज खुराना ने प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया़ श्री खुराना ने कहा कि पढ़ाई और खेल एक दूसरे के साथ वही संबंध है जो पानी और मछली का है़ खेल को खेल की भावना […]
तोपचांची. मांटफोर्ट एकेडमी विद्यालय प्रागंण में सोमवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगता का आयोजन किया गया़ विद्यालय के चेयरमैन तिलक राज खुराना ने प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया़ श्री खुराना ने कहा कि पढ़ाई और खेल एक दूसरे के साथ वही संबंध है जो पानी और मछली का है़ खेल को खेल की भावना से खेला जाए तो निरंतर खिलाड़ी प्रगति की ओर बढ़ता जाता है़ प्रतियोगिता के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के खेल में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया़ मौके पर सरोज खुराना, निर्देशक मनीश अग्रवाला, प्रर्चाया सुनहली झा, शिक्षक गुरप्रीत, जितेंद्र, रुबी, सुनीता आदि उपस्थित थे़