-दोनों ओर से की गयी शिकायत
दोनों ओर से की गयी शिकायत कुजामा निवासी ठुकरी बेलदार ने झरिया थाना मेंं लिखित शिकायत कर पुलिस को बताया कि आज 12 बजे में कुजामा अपने आवास से घनुडीह दोबारी होते हुए पथराकुल्ही जा रहा था. जैसे ही लाल झंडा कार्यालय के समीप पहुंचा तो संजय महतो, सपन बनर्जी, शीतल दत्ता, सुरजीत चंद्रा, सिकंदर […]
दोनों ओर से की गयी शिकायत कुजामा निवासी ठुकरी बेलदार ने झरिया थाना मेंं लिखित शिकायत कर पुलिस को बताया कि आज 12 बजे में कुजामा अपने आवास से घनुडीह दोबारी होते हुए पथराकुल्ही जा रहा था. जैसे ही लाल झंडा कार्यालय के समीप पहुंचा तो संजय महतो, सपन बनर्जी, शीतल दत्ता, सुरजीत चंद्रा, सिकंदर चौहान, माणिक रवानी व 40 से 50 अन्य लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे और संजय महतो ने पिस्टल सटा दिया. इससे मुझे चोट भी आयी है. उसने मेरे पॉकेट से 700 रुपये भी छीन लिये. वहीं कुजामा निवासी रामाानंद बेलदार ने भी लिखित शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि ठुकरी बेलदार के साथ मैं भी पथराकुल्ही जा रहा था तभी लाल झं़़डा कार्यालय के समीप लाठी डंडा, हॉकी से लैस तपन पासवान, मुकेश महतो, जितेन्द्र महतो, विनय महतो सहित 40 से 50 की संख्या में लोगों ने आकर मारपीट की.