पीएचइडी पर निर्भर नहीं रहेगा नगर निगम
जगह-जगह होगी डीप बोरिंग वरीय संवाददाता, धनबादनगर निगम ने जल संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. वह शहर के प्रमुख क्षेत्रों में डीप बोरिंग की व्यवस्था करेगा. यही नहीं जेनेरेटर की सुविधा भी होगी. मंगलवार को होनेवाली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में योजना पर चर्चा होगी. 19 की होनेवाली […]
जगह-जगह होगी डीप बोरिंग वरीय संवाददाता, धनबादनगर निगम ने जल संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. वह शहर के प्रमुख क्षेत्रों में डीप बोरिंग की व्यवस्था करेगा. यही नहीं जेनेरेटर की सुविधा भी होगी. मंगलवार को होनेवाली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में योजना पर चर्चा होगी. 19 की होनेवाली बोर्ड की बैठक में पारित होने के बाद धरातल पर उतारा जायेगा. मेयर इंदु देवी ने बताया कि नयी व्यवस्था से शहर में पानी की समस्या नहीं रहेगी. जहां-जहां डीप बोरिंग की जायेगी और उसे संबंधित क्षेत्र के जलमीनार से जोड़ा जायेगा. इधर पार्षद प्रियरंजन ने कहा कि पार्षदों की पिछली बैठक में डीप बोरिंग पर निर्णय लिया गया था. सभी पार्षद इस योजना से सहमत है. निगम की यह अच्छी पहल होगी.मेयर ने विकास कार्यों का लिया जायजा मेयर इंदु देवी ने सोमवार को विकास कार्यों का जायजा लिया. पतराकुल्ही व भूदा में बन रहे राजीव आवास का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि काम संतोषजनक है. 200 आवास का काम लिंटर तक पहुंच गया है. यहां चार सौ आवास बनाये जा रहे हैं. कोई गरीब राजीव आवास योजना से वंचित नहीं रहेगा. जिनके पास जमीन होगी, उन्हें योजना का लाभ मिलेगा. प्रथम चरण का काम चल रहा है. इसके बाद दूसरे, तीसरे व चौथे चरण का काम होगा. कुसुम विहार में 12 लाख की योजना का शिलान्यासकुसुम विहार में 12 लाख की योजना का शिलान्यास सोमवार को मेयर ने किया. इस मौके पर गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.