पुस्तक मेला ने बच्चों को लुभाया

धनबाद: स्कूल में जब हम थे तब हमें पता था कि शिक्षा दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाते हैं. जबकि आज कई यह नहीं जानते. निश्चित रूप से शिक्षा का ह्रास हुआ है, केवल डिग्री लेने से नहीं होता. किसी कारण शिक्षक बहाली नहीं हुई, लेकिन 26 जनवरी तक प्रक्रिया पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:34 AM
धनबाद: स्कूल में जब हम थे तब हमें पता था कि शिक्षा दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाते हैं. जबकि आज कई यह नहीं जानते. निश्चित रूप से शिक्षा का ह्रास हुआ है, केवल डिग्री लेने से नहीं होता.

किसी कारण शिक्षक बहाली नहीं हुई, लेकिन 26 जनवरी तक प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. शिक्षण कार्य में गुणवत्ता जरूरी है, इसके लिए हर संभव सहयोग करेंगे. उक्त बातें धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कही. वे सोमवार से हाई स्कूल, धनबाद में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेले में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से आह्वान किया कि आगे बढ़ो और बचपन से ध्यान रखो कि हम भारत की संतान हैं. हम स्वामी विवेकानंद के आदर्शो, विचारों को मानेंगे. उनके लक्ष्य को अपना लक्ष्य बनायेंगे. बच्चों आप जितना ज्ञान बांटेंगे, उतना ही बढ़ेगा. यह पुस्तक मेला बड़ा ही सराहनीय प्रयास है. इससे पहले उनका स्कूली स्टूडेंट्स ने भरपूर स्वागत किया. मौके पर डीइओ धर्म देव राय, डीएसपी रामचंद्र राम आदि मौजूद थे.

सभी का पुस्तक मेले में स्वागत : डीइओ श्री राय ने बताया कि पुस्तक मेले में सभी का स्वागत है. दसवीं कक्षा के बच्चे मॉडल टेस्ट देने के बाद यहां आएं और नौवीं कक्षा के बच्चे रजिस्ट्रेशन कराने के बाद. मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं निजी विद्यालय के बच्चे भी आकर पुस्तक देखें. आम नागरिकों का भी स्वागत है. पुस्तक मेला सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक चलेगा. शाम चार बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
स्टॉल का लिया जायजा : मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने पुस्तक मेले में लगे सभी स्टॉल का जायजा लिया. मेले में विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तकें हैं.

Next Article

Exit mobile version