आज से सभी स्कूल सुबह नौ बजे से
धनबाद: भीषण ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल मंगलवार से सुबह नौ बजे से संचालित होंगे. डीइओ धर्म देव राय ने उपायुक्त प्रशांत कुमार के निर्देश पर स्कूलों को सुबह नौ बजे से संचालित करने का आदेश दिया है. यह […]
धनबाद: भीषण ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल मंगलवार से सुबह नौ बजे से संचालित होंगे. डीइओ धर्म देव राय ने उपायुक्त प्रशांत कुमार के निर्देश पर स्कूलों को सुबह नौ बजे से संचालित करने का आदेश दिया है.
यह आदेश मंगलवार (13 जनवरी) से अगले आदेश तक के लिए प्रभावित होगा. हालांकि मंगलवार को ज्यादातर स्कूलों के बच्चे अपने पुराने समय पर ही आयेंगे.
बुधवार से स्कूल में यह आदेश पूरी तरह प्रभावी हो पायेगा. सनद हो कि इससे पहले जिला प्रशासन ने बढ़ी ठंड के मद्देनजर स्कूलों को 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था. छह जनवरी से सभी स्कूल खुले, लेकिन ठंड का प्रकोप जारी रहा. श्री राय ने बताया कि जो भी निजी व सरकारी स्कूल सुबह नौ बजे से पहले संचालित होते हैं, वे सुबह नौ बजे से संचालित होंगे. जबकि सुबह नौ बजे के बाद संचालित होने वाले स्कूल अपने-अपने निर्धारित समय पर चलेंगे.