पॉलिटेक्निक की उत्तरपुस्तिका ले छात्र चंपत
धनबाद: सिंदरी कॉलेज में पॉलिटेक्निक की चल रही परीक्षा में गुरुवार को एक परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका लेकर फरार हो गया. इस संबंध में केंद्राधीक्षक ने स्थानीय सिंदरी थाना में लिखित शिकायत दी है. परीक्षा डय़ूटी में तैनात शिक्षक की कमी को इसके लिए जिम्मेदार बताया गया है. क्या है घटना : सिंदरी कॉलेज में माइनिंग पॉलिटेक्निक […]
धनबाद: सिंदरी कॉलेज में पॉलिटेक्निक की चल रही परीक्षा में गुरुवार को एक परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका लेकर फरार हो गया. इस संबंध में केंद्राधीक्षक ने स्थानीय सिंदरी थाना में लिखित शिकायत दी है. परीक्षा डय़ूटी में तैनात शिक्षक की कमी को इसके लिए जिम्मेदार बताया गया है.
क्या है घटना : सिंदरी कॉलेज में माइनिंग पॉलिटेक्निक भागा तथा केके पॉलिटेक्निक के परीक्षार्थियों की परीक्षा चल रही है. गुरुवार को परीक्षा के बाद जब उत्तर पुस्तिका का मिलान किया जा रहा था तो उसमें एक परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका नहीं मिल रही थी.
बाद में उक्त परीक्षार्थी की काफी खोज की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. अंतत: केंद्राधीक्षक ने सिंदरी थाना में लिखित शिकायत की है. गायब उत्तर पुस्तिका भागा माइनिंग पॉलिटेक्निक की परीक्षार्थी है. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य सिंदरी कॉलेज डॉ डी कुमार ने कहा कि एक परीक्षार्थी का रोल नंबर ट्रेस करके शिकायत थाना में की गयी है. उक्त परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया जायेगा. उसकी कई परीक्षा अभी बाकी है.