15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में रिटायर्ड रेलकर्मी समेत दो की मौत

धनबाद/जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित टाटा स्टील ब्रिज के नीचे शुक्रवार को हाइवा ने रेलवे स्टेशन की ओर जा रही ऑटो को सामने से चपेट में ले लिया. हादसे में शास्त्रीनगर, कदमा निवासी ऑटो चालक पेडला, धनबाद के हीरापुर में अभय सुंदरी स्कूल के पास रहने वाले सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी बंगाली साव (70), पड़ोसी उमानाथ गुप्ता (42) […]

धनबाद/जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित टाटा स्टील ब्रिज के नीचे शुक्रवार को हाइवा ने रेलवे स्टेशन की ओर जा रही ऑटो को सामने से चपेट में ले लिया. हादसे में शास्त्रीनगर, कदमा निवासी ऑटो चालक पेडला, धनबाद के हीरापुर में अभय सुंदरी स्कूल के पास रहने वाले सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी बंगाली साव (70), पड़ोसी उमानाथ गुप्ता (42) तथा मकदमपुर परसुडीह निवासी दीपाली धर (50) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें टीएमएच भेजा गया, जहां बंगाली साव और दीपाली धर की मौत हो गयी.

लड़की की शादी तय करने आये थे बंगाली साव : बंगाली साव धनबाद से जमशेदपुर अपनी बेटी की शादी तय करने आये थे. पुलिस ने उनका मोबाइल खंगाला तो डिमना निवासी सरोज गुप्ता का नंबर मिला. उन्हें टीएमएच बुलाया गया, जहां उन्होंने बंगाली साव की पहचान की. उन्होंने कहा कि बंगाली साव शुक्रवार सुबह ही शहर पहुंचे थे. बेटी के रिश्ते की बात करने वह सेंटर प्वाइंट होटल, एसबीआइ कॉलोनी के पास रहने वाले श्री प्रसाद के घर गये थे.

वहां से उन्होंने सरोज गुप्ता को फोन कर आसनसोल के लिए ट्रेन का समय पूछा था. फिर उन्होंने बंगाली साव से कहा कि वह मिलने के लिए आ रहे हैं. इसके बाद उनकी बात श्री प्रसाद से हुई. उन्होंने सरोज से कहा कि बंगाली साव को वह डिमना छोड़ चुके हैं. बकौल सरोज संभवत: वह आसनसोल के लिए ट्रेन पकड़ने टाटानगर स्टेशन जा रहे थे. बंगाली साव के तीन पुत्र और एक पुत्री है. तीनों पुत्रों की शादी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें