भूली में श्रीविष्णु महायज्ञ 15 से

भूली. श्रीश्री विष्णु महायज्ञ समिति द्वारा 15 से 21 जनवरी तक भूली ई ब्लॉक सेक्टर पांच झारखंड मोड़ दुर्गा मंडप (शिव मंदिर) मैदान में भव्य महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहड़ी, विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अशोक सरकार, निदेशक कार्मिक बीके पांडा, निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:04 PM

भूली. श्रीश्री विष्णु महायज्ञ समिति द्वारा 15 से 21 जनवरी तक भूली ई ब्लॉक सेक्टर पांच झारखंड मोड़ दुर्गा मंडप (शिव मंदिर) मैदान में भव्य महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहड़ी, विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अशोक सरकार, निदेशक कार्मिक बीके पांडा, निदेशक तकनीकी डीसी झा, निदेशक वित्त अमिताभ साहा होंगे. यज्ञ के सफल बनाने मंे समिति के सदस्य तन-मन से जुट गये हैं. सदस्यांे में श्रीश्री 108 महंत श्याम सुंदर दास जी रामायणी महाराज, नीलूकांत सिन्हा, समिति के अध्यक्ष राजू प्रसाद हाड़ी, सचिव अजय किशोर नारायण, कोषाध्यक्ष प्रमोद पासवान, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, मनमोहन सिंह, केसी गुप्ता, सूरज शर्मा, मुरली मनोहर, संजय पंडित, निमाई रवानी, मन्नू हाड़ी, प्रवीर कुमार राय, दीपक निषाद, आनंद निषाद, उमेश कुमार पांडे आदि सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version