यूथ स्टार जगजीवन नगर विजयी
धनबाद. दीपक राम के शतक की बदौलत यूथ स्टार क्लब जगजीवन नगर ने डीसीए ए डिवीजन के एक मैच में टीसीए को 84 रनों से हरा दिया. डिगवाडीह मैदान में खेले गये मैच में यूथ स्टार ने पहले खेलते हुए 39.3 ओवर में 261 रन बनाये. दीपक राम ने 114, पुरुषोत्तम ने 54, गनिखान ने […]
धनबाद. दीपक राम के शतक की बदौलत यूथ स्टार क्लब जगजीवन नगर ने डीसीए ए डिवीजन के एक मैच में टीसीए को 84 रनों से हरा दिया. डिगवाडीह मैदान में खेले गये मैच में यूथ स्टार ने पहले खेलते हुए 39.3 ओवर में 261 रन बनाये. दीपक राम ने 114, पुरुषोत्तम ने 54, गनिखान ने 21 व आजाद तिवारी ने 18 रन बनाये. संतोष ने चार व फहीम ने दो विकेट लिये. जवाब में टीसीए ने 33 ओवर में 177 रन बनाये. संतोष ने 70, अमन ने 39, विशाल ने 27 व राजकुमार 16 रन बनाये. दीपक राम व नितेश यादव ने तीन- तीन तथा सोनू खान व गनिखान ने दो- दो विकेट लिये.