ददई व मन्नान का वर्जन

मन्नान के साथ लेकर कांग्रेस व इंटक को मजबूत करेंगे: ददईददई दूबे ने कहा है कि मन्नान मल्लिक के साथ उनकी सोमवार को वार्ता हुई है. कांग्रेस, इंटक, आरसीएमएस व फेडरेशन की मजबूती के लिए साथ चलेंगे. मन्नान मल्लिक राज्य के पुराने व अनुभवी नेता हैं. मजदूरों की बीच उनकी गहरी पैठ है. कई मुद्दों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:04 PM

मन्नान के साथ लेकर कांग्रेस व इंटक को मजबूत करेंगे: ददईददई दूबे ने कहा है कि मन्नान मल्लिक के साथ उनकी सोमवार को वार्ता हुई है. कांग्रेस, इंटक, आरसीएमएस व फेडरेशन की मजबूती के लिए साथ चलेंगे. मन्नान मल्लिक राज्य के पुराने व अनुभवी नेता हैं. मजदूरों की बीच उनकी गहरी पैठ है. कई मुद्दों पर उनके साथ बातचीत हुई है. साथ लेकर राजनीति करेंगे. कार्यकर्ताओं से बात कर निर्णय करेंगे: मन्नानमन्नान मल्लिक ने कहा है कि ददई दूबे से राजनीतिक बातें हुई है. कांग्रेस व इंटक को मजबूत करने की बात है. सबको तो कांग्रेस को मजबूत कर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है. बाबा ने साथ चलने की बात कही है. वह अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर निर्णय लेंगे. कांग्रेस की मजबूती के लिए वह पूर्व की तरह काम करते रहेंगे. जनता के लिए तो वह चार दशक से काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version