जौहरी बाजार का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 16 से
धनबाद. जौहरी बाजार(श्रीराम प्लाजा) का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 16 जनवरी से शुरू होगा. एक छत के नीचे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के हीरों के गहनों का विशाल संग्रह उपलब्ध होगा. प्रत्येक खरीदारी पर सोने का सिक्का बिल्कुल मुफ्त का ऑफर है. मंगलवार को जौहरी बाजार के संचालक सुनील चंद्र रस्तोगी ने ऑफर की जानकारी दी. […]
धनबाद. जौहरी बाजार(श्रीराम प्लाजा) का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 16 जनवरी से शुरू होगा. एक छत के नीचे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के हीरों के गहनों का विशाल संग्रह उपलब्ध होगा. प्रत्येक खरीदारी पर सोने का सिक्का बिल्कुल मुफ्त का ऑफर है. मंगलवार को जौहरी बाजार के संचालक सुनील चंद्र रस्तोगी ने ऑफर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड में पहली बार जौहरी बाजार हीरों के आभूषण पर एक सौ प्रतिशत वापसी की गारंटी दे रहा है. दस हजार से बीस हजार तक हीरों के आभूषण पर 500 ग्राम सोने का सिक्का मुफ्त है. बीस हजार से चालीस हजार की खरीद पर 1.250 ग्राम, चालीस हजार से अस्सी हजार तक खरीद पर 2.500 ग्राम, अस्सी हजार से एक लाख साठ हजार की खरीद पर 5 ग्राम, एक लाख साठ हजार से तीन लाख बीस हजार तक की खरीद पर दस ग्राम, तीन लाख बीस हजार से छह लाख चालीस हजार की खरीद पर 20 हजार, छह लाख चालीस हजार से बारह लाख अस्सी हजार की खरीद पर 40 ग्राम व 12 लाख 80 हजार के अधिक की खरीद पर 50 ग्राम सोने का सिक्का बिल्कुल मुफ्त का ऑफर है. यह ऑफर 26 जनवरी तक चलेगा.