आज से चार घंटे की शेडिंग
धनबाद के डीवीसी अधिकारी ने कहाधनबाद. डीवीसी बुधवार से चार घंटे की शेडिंग करेगा. अब दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम शेडिंग होगी. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज ही शाम मुख्यालय से आदेश आ गया है. बताया कि हीरापुर, धैया, पुलिस लाइन क्षेत्र में […]
धनबाद के डीवीसी अधिकारी ने कहाधनबाद. डीवीसी बुधवार से चार घंटे की शेडिंग करेगा. अब दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम शेडिंग होगी. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज ही शाम मुख्यालय से आदेश आ गया है. बताया कि हीरापुर, धैया, पुलिस लाइन क्षेत्र में सुबह आठ बजे से 10 बजे तक एवं शाम को पांच बजे से सात बजे तक इसी तरह मनईटांड़,नया बाजार क्षेत्र में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं शाम को सात बजे से नौ बजे रात तक शेडिंग होगी. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे कोयले की उपलब्धता होती जायेगी वैसे – वैसे कटौती में और कमी की जायेगी. डीवीसी ने इससे पहले रविवार को आधे घंटे की और मंगलवार को एक घंटे की कटौती में कमी की थी. यानी अब कुल चार घंटे ही कटौती करेगी. पहले छह घंटे की कटौती हो रही थी.