वरीय संवाददाता, धनबादसर्जरी विभाग में मरीज से दुर्व्यवहार पर मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे पीएमसीएच में जम कर हंगामा हुआ. गिरिडीह के डांडीडीह निवासी व सर्जरी विभाग में भरती रिंकू देवी (28) ने नर्स पर बदसलूकी के साथ गोद के बच्चे को बेड में पटक देने का आरोप लगाया. इसके बाद अन्य भरती मरीज नर्स के खिलाफ विरोध करने लगे. वहीं नर्स ने सभी आरोपों से इनकार किया है. बाद में परिजनों ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की. क्या है मामला सर्जरी वार्ड को चौथे तल्ले ने नीचे तल्ले लाया जा रहा है. प्रबंधन ने सभी महिला मरीजों को उठा कर नीचे शिफ्ट कर दिया. मरीजों का आरोप है कि नीचे में जहां नये वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है, उसमें काफी ठंड हैं. खिड़कियां टूटी हुई हैं. ठंड के कारण रिंकू देवी नीचे वार्ड से सोमवार की रात ऊपर चली गयी. रिंकू के अनुसार सुबह में नर्स ने गोद से बच्चे को बेड पर पटक दिया और नीचे जबरन उतार दिया. कोट मरीज के लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद है. यहां जब मरीज पीएमसीएच आयी थी, तब स्थिति काफी खराब थी. अब वह अच्छी हो रही है. डॉ डीपी भदानी, विभागाध्यक्ष, सर्जरी.
BREAKING NEWS
मरीज से दुर्व्यवहार, पीएमसीएच में हंगामा
वरीय संवाददाता, धनबादसर्जरी विभाग में मरीज से दुर्व्यवहार पर मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे पीएमसीएच में जम कर हंगामा हुआ. गिरिडीह के डांडीडीह निवासी व सर्जरी विभाग में भरती रिंकू देवी (28) ने नर्स पर बदसलूकी के साथ गोद के बच्चे को बेड में पटक देने का आरोप लगाया. इसके बाद अन्य भरती मरीज नर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement