पारा शिक्षकों का आमरण अनशन आज से

त्रमामला शिक्षक नियुक्ति में त्रुटि सुधार कात्र 16 को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह की चेतावनी धनबाद. शिक्षक नियुक्ति में त्रुटि सुधार की मांग को लेकर झारखंड राज्य पारा शिक्षक संघ बुधवार से स्थानीय रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन पर बैठेगा. मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में पारा शिक्षक संघ की कोर ग्रुप कमेटी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 1:04 AM

त्रमामला शिक्षक नियुक्ति में त्रुटि सुधार कात्र 16 को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह की चेतावनी धनबाद. शिक्षक नियुक्ति में त्रुटि सुधार की मांग को लेकर झारखंड राज्य पारा शिक्षक संघ बुधवार से स्थानीय रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन पर बैठेगा. मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में पारा शिक्षक संघ की कोर ग्रुप कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने की. बैठक में वक्ताओं ने मामले के लिए डीएसइ को जिम्मेवार ठहराया. बताया कि श्री सिंह को पारा शिक्षक की व्यथा से कोई लेना देना नहीं है. पारा शिक्षकों ने कहा कि इस मामले में 15 जनवरी तक अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो 16 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक सौ की संख्या में पारा शिक्षक आत्मदाह करेंगे. इस मामले में वह अपना त्राहिमाम संदेश सीएम, पीएम सहित अन्य संबंधित मंत्रियों को भी भेजेंगे. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह, अशोक चक्रवर्ती , नीरज कुमार, हराधन रजक, रूपेश कुमार, राम प्रसाद दास, संजय गिरि आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version