धनबाद. धनसार थाना के टाइगर जवान की मंगलवार की शाम मनईटांड़ के लोगों ने धुनाई कर दी. टाइगर जवान वहां मारपीट की सूचना पर गया था. उसने मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उग्र होकर पुलिस को ही पीट दिया. पीडि़त के परिजन को भी लोगों ने मारा-पीटा है. इधर, धनसार पुलिस इस संबंध में कुछ भी नहीं बता रही है.क्या है मामला : मंगलवार की रात गांधीनगर निवासी घपलू कुमार किसी काम से मनईटांड़ झारखंड ऑफिस के पास गया था. इस क्रम में मनइटांड़ के ही रहने वाले अरुण महतो, पुत्र रंगीला महतो, अन्य लोगों ने घपलू को पकड़ लिया और रस्सी से बांध कर पीटने लगेे. इस दौरान वहां पर खड़े एक युवक ने घपलू के पिता को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. पिता अपने पुत्र को बचाने के लिए सीधे धनसार थाना पहुंच गये. पुलिस ने टाइगर नंबर 19 व 20 के साथ उन्हें घटनास्थल पर भेज दिया. वहां पर जब पुलिस ने घपलू को छोड़ने की बात कही तो लोगों ने पुलिस की ही धुनाई कर दी. लोग घपलू के पिता को भी पकड़ कर मारने लगे. बीच-बचाव करने पर पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की व मारपीट की गयी. पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थिति यह हो गयी कि टाइगर जवान को वहां से भागना पड़ा. मनइटांड़ के लोगों ने बताया कि घपलू के साथ उन लोगों का पुराना विवाद चल रहा है. बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक मामला शांत हो गया था.
BREAKING NEWS
मनईटांड़ में टाइगर पुलिस की धुनाई
धनबाद. धनसार थाना के टाइगर जवान की मंगलवार की शाम मनईटांड़ के लोगों ने धुनाई कर दी. टाइगर जवान वहां मारपीट की सूचना पर गया था. उसने मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उग्र होकर पुलिस को ही पीट दिया. पीडि़त के परिजन को भी लोगों ने मारा-पीटा है. इधर, धनसार पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement