कांग्रेस को जिम्मेवार कांग्रेसियों ने हराया : ददई

धनबाद: सूबे के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे ने कहा है कि झारखंड में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार राज्य में पार्टी के जिम्मेवार पदों पर बैठे लोगों के कारण हुई है. जिम्मेवारी लेकर सर्वेसर्वा बने नेताओं ने टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रचार व संचालन में गड़बड़ी की. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:21 AM

धनबाद: सूबे के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे ने कहा है कि झारखंड में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार राज्य में पार्टी के जिम्मेवार पदों पर बैठे लोगों के कारण हुई है. जिम्मेवारी लेकर सर्वेसर्वा बने नेताओं ने टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रचार व संचालन में गड़बड़ी की. ऐसे नेताओं ने झारखंड में कांग्रेस को बरबाद कर आज इस हाल में पहुंचा दिया है.

ददई सोमवार को धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. ददई ने कहा कि वह इस सिलसिले में पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी को लिखित रिपोर्ट भेज चुके हैं. पार्टी आलाकमान ने बुलाया तो वह दिल्ली जाकर विस्तार से पूरी जानकारी देंगे. इंटक व कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए वह झारखंड में काम कर रहे हैं.

धनबाद में इंटक, आरसीएमएस फेडरेशन की मजबूती को लेकर बैठक की है. इंटक व कांग्रेस साथ मिलकर चलेंगे. बैठक में छविनाथ सिंह, विकास पाठक, सुरेंद्र पांडेय, सुरेंद्र कुमार पांडेय, काली चरण यादव, एनजी अरुण, लक्ष्मण तिवारी, उमाकांत दूबे समेत अन्य मौजूद थे.

कांग्रेस में अब मन्नान-ददई साथ-साथ : कांग्रेस व इंटक की राजनीति में अब मन्नान मल्लिक तथा ददई दूबे साथ-साथ चलेंगे. कांग्रेस की गुटीय राजनीति में दोनों नेताओं के साथ होने के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. दोनों लगभग सात वर्षो से एक दूसरे की मुखालिफत कर रहे थे. धनबाद का सर्किट हाउस सोमवार को दोनों नेताओं के मिलन का गवाह बना. पूर्व मंत्री ददई दूबे धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे. दिन के लगभग तीन बजे पूर्व मंत्री मन्नान वहां पहुंचे. दुआ-सलाम हुआ और दोनों नेताओं ने बंद कमरे में आधा घंटा तक गुफ्तगू की. बाहर निकल दोनों गले मिले. मन्नान अपने घर चले गये. ददई समर्थकों के साथ बैठक करते रहे. कांग्रेस व इंटक की राजनीति में दोनों विरोधी के एक साथ होने को राजेंद्र सिंह के खिलाफ गोलबंदी के रूप में देखा जा रहा है. इंटक व कांग्रेस में मन्नान व ददई दोनों अभी राजेंद्र सिंह की मुखालिफत कर रहे हैं.

मन्नान को साथ ले कांग्रेस व इंटक को मजबूत करेंगे : दुबे

ददई दूबे ने कहा है कि मन्नान मल्लिक के साथ उनकी सोमवार को वार्ता हुई है. कांग्रेस, इंटक, आरसीएमएस व फेडरेशन की मजबूती के लिए साथ चलेंगे. मन्नान मल्लिक राज्य के पुराने व अनुभवी नेता हैं. मजदूरों की बीच उनकी गहरी पैठ है. कई मुद्दों पर उनके साथ बातचीत हुई है. साथ लेकर राजनीति करेंगे.

कार्यकर्ताओं से बात कर निर्णय करेंगे : मन्नान

मन्नान मल्लिक ने कहा है कि ददई दूबे से राजनीतिक बातें हुई है. कांग्रेस व इंटक को मजबूत करने की बात है. सबको तो कांग्रेस को मजबूत कर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है. बाबा ने साथ चलने की बात कही है. वह अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर निर्णय लेंगे. कांग्रेस की मजबूती के लिए वह पूर्व की तरह काम करते रहेंगे. जनता के लिए तो वह चार दशक से काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version