कोलाकुसमा में रंगदारी गुपचुपवाले को पीटा

धनबाद: डिप्टी मेयर नीरज सिंह का करीबी राजेंद्र सिंह (कोला कुसमा निवासी मानिक सिंह का पुत्र) बिग बाजार के सामने ठेला वालों से पार्किग के नाम पर हजारों रुपये वसूल रहा है. इनकार करने पर मारपीट की जा रही है. जान मारने की धमकी मिल रही है. पीड़ित एक चाट व गुपचुप बेचने वाले अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:21 AM
धनबाद: डिप्टी मेयर नीरज सिंह का करीबी राजेंद्र सिंह (कोला कुसमा निवासी मानिक सिंह का पुत्र) बिग बाजार के सामने ठेला वालों से पार्किग के नाम पर हजारों रुपये वसूल रहा है. इनकार करने पर मारपीट की जा रही है.

जान मारने की धमकी मिल रही है. पीड़ित एक चाट व गुपचुप बेचने वाले अमित महतो ने राजेंद्र सिंह, पंकज सिंह व गणोश मिश्र के खिलाफ सरायढेला थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. बिग बाजार के सामने वाहन स्टैंड की नीलामी राजेंद्र सिंह ने पंकज सिंह के नाम ले रखी है.

वहां वाहनों से पार्किग शुल्क वसूलना है. लेकिन पार्किग वाहन के अलावा ठेकेदार ठेले पर चाट, गुपचुप, चाउमिन बेचने वालों से भी वसूली की जा रही है. पांच हजार रुपये प्रतिमाह या 150 रुपये प्रतिदिन रंगदारी डरा धमका कर वसूली जा रही है. राजेंद्र, गणोश व पंकज ने नौ जनवरी को पैसे की मांग की. इनकार करने पर आर्म्स सटा कर धमकी दी. मारपीट किया व ठेले से समान पलट दिया. पंकज कुमार के नाम से चार लाख 36 हजार रुपये में पार्किग का ठेका है. दोपहिया से पांच रुपये व चारपहिया वाहन से 10 रुपये शुल्क वसूली करना है. अमित ने एफआइआर में कहा है कि राजेंद्र के खिलाफ पहले से थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ सीसीए भी लगा था. अमित ने अपनी जान को खतरा बताया है. मामले की शिकायत अमित ने मेयर से भी की थी. राजेंद्र के खिलाफ हीरक रोड में बालू ट्रकों से वसूली, जमीन-खरीद बिक्री में रंगदारी वसूली का आरोप लगता रहा है. एसपी सुमन गुप्ता के कार्यकाल में राजेंद्र पर शिकंजा कसा था. रंगदारी में जेल जाने के बाद पुलिस ने पिछले वर्ष सीसीए लगाया था.

Next Article

Exit mobile version