भूली में भिड़ंत, लाठी चार्ज

धनबाद/भूली: भूली शक्ति मार्केट स्थित सहारा इंडिया ऑफिस के नीचे गाड़ी पार्किग को लेकर गाली-गलौज व मारपीट के बाद मामला अगलगी तक पहुंच गया. युवक की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने सहारा ऑफिस पर हमला बोल दिया. मैनेजर की अल्टो कार समेत तीन बाइक में आग लगा दी. ऑफिस पर पथराव किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

धनबाद/भूली: भूली शक्ति मार्केट स्थित सहारा इंडिया ऑफिस के नीचे गाड़ी पार्किग को लेकर गाली-गलौज व मारपीट के बाद मामला अगलगी तक पहुंच गया. युवक की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने सहारा ऑफिस पर हमला बोल दिया. मैनेजर की अल्टो कार समेत तीन बाइक में आग लगा दी. ऑफिस पर पथराव किया.

पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. पथराव में एक पुलिसकर्मी राम सुंदर को भी चोट लगी है. डीएसपी अमित कुमार, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, बैंक मोड़ थानेदार रमेश कुमार, धनसार थानेदार सुशील कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. सहारा ऑफिस में बंधक बनाये गये युवक बबूल धारी को निकाल अस्पताल भेजा गया. सहारा के शाखा प्रबंधक सत्यजीत कुमार समेत छह लोगों को पकड़ भूली थाना ले जाया गया.

क्या है मामला : भूली शक्ति मार्केट में ही सहारा इंडिया का शाखा कार्यालय है. छह बजे शाखा प्रबंधक अपनी अल्टो कार (जेएच 10 एबी-7394 ) से एक सहयोगी के साथ पहुंचे. कार में प्रबंधक के साथ एक सहकर्मी भी थे. ऑफिस के नीचे गैस दुकान के समीप भूली ई ब्लॉक सेक्टर दो निवासी युवक बबलू धारी अपनी हीरो बाइक के साथ खड़ा था. मैनेजर ने बबलू को बाइक हटाने को कहा, बबलू ने कहा कि आगे जगह है वहां अपनी गाड़ी लगायें. पार्किग को लेकर ही दोनों पक्ष में तू-तू मैं-मैं होते गाली-गलौज व हाथापाई होने लगी. मैनेजर के साथ भिड़ंत देख सहारा के अन्य कर्मी भी ऑफिस से निकल आये. बबलू को पकड़ ऑफिस में ले गये. बबलू को ऑफिस में बंद कर सहारा कर्मियों ने जमकर पीटा. बबलू ने मोबाइल फोन से घरवालों को सूचना दी.

बबलू के परिजन व मुहल्ले के लोग बड़ी संख्या में सहारा कार्यालय के समीप आ धमके. बबलू का पिटाई करने वाले सहाराकर्मियों के वाहन में आग लगा दी. ऑफिस में घुस कर तोड़फोड़ करने लगे. पत्थरबाजी शुरू हो गयी. भय से अधिकारियों ने ताला बंद कर ऑफिस के अंदर अपने को कैद कर लिया. पुलिस व अन्य लोगों को सूचना दी गयी. मौके पर मौजूद भूली ओपी की पुलिस भी घंटों चुपचाप तमाशबीन बनी रही. लगभग तीन घंटे बाद सूचना पाकर डीएसपी अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और लाठी चार्ज के बाद उग्र भीड़ को नियंत्रित किया.

सहारा इंडिया के मैनेजर सत्यजीत कुमार, कैशियर मनजीत कुमार, विशाल कुमार, संजय कुमार सिंह एवं भानू प्रताप समेत छह को निकाल कर भूली थाना ले जाया गया. जख्मी बबलू को को ईलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. बबलू के मुंह व शरीर के अन्य भागों में काफी चोट है. वह बोलने में भी असमर्थ है. दमकल ने मौके पर पहुंच आग को बुझाया.

Next Article

Exit mobile version