सैकड़ों बच्चे नहीं पहुंच सके स्कूल

धनबाद: स्कूल वैन एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को करीब 400 मारुति वैन, मैजिक व कुछ बस आदि नहीं चलने से सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गये. हड़ताल का सबसे ज्यादा असर दिल्ली पब्लिक स्कूल, कार्मल स्कूल धनबाद व डी-नोबिली सीएमआरआइ पर पड़ा. वहीं डीएवी कोयला नगर में भी हड़ताल का असर देखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 10:18 AM

धनबाद: स्कूल वैन एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को करीब 400 मारुति वैन, मैजिक व कुछ बस आदि नहीं चलने से सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गये. हड़ताल का सबसे ज्यादा असर दिल्ली पब्लिक स्कूल, कार्मल स्कूल धनबाद व डी-नोबिली सीएमआरआइ पर पड़ा. वहीं डीएवी कोयला नगर में भी हड़ताल का असर देखने को मिला. अभिभावकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी.

उन्हें अपने सारे कामकाज छोड़ कर बच्चों को स्कूल छोड़ने और ले जाने आना पड़ा. एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुरुवार से फिर से सभी स्कूल वैन चलेंगे. हालांकि उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर अभिभावक संघ अपनी मनमानी से बाज नहीं आता है तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

संघ को कोस रहे अभिभावक : एसोसिएशन ने बुधवार को एक बैठक भी की. बैठक में अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि हमने स्कूलों का दौरा किया और कहीं भी अभिभावक संघ के लोग अभिभावकों से मिलने भी नहीं आये. हर अभिभावक अपनी परेशानी खुद ङोल रहे थे और अभिभावक संघ को कोस रहे थे. हम जेट के अनुसार सीटिंग क्षमता से डेढ़ गुणा बच्चों को बिठाते हैं, जो वाहन संचालक नियम नहीं मानेंगे, उनके वाहन को हम खुद परिवहन विभाग के हवाले कर देंगे.

कोर्ट के आदेश की अवमानना : झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्र ने कहा कि यह हड़ताल अभिभावक संघ या जिला प्रशासन के विरोध में नहीं है. यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध और अवमानना है. इसलिए महासंघ, जिला प्रशासन जेट में कोर्ट के आदेशों के अवमानना की शिकायत दर्ज कराये. यह पूरी तरह कोर्ट के आदेशों का अवमानना है.

Next Article

Exit mobile version