मनमोहन आस्था मामले की सुनवाई दो अगस्त को

धनबाद: मनमोहन आस्था एपकॉन मामले की सुनवाई दो अगस्त को उपायुक्त प्रशांत कुमार के यहां होगी. इस बैठक में जमीन मालिक मनमोहन वर्मा, डेवलपर-बिल्डर धीरज कुमार सिंह, माडा के अधिकारियों एवं फ्लैट बुक कराने वाले उपभोक्ताओं के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. लाखों रुपये देकर फ्लैट बुक करानेवाले करीब तीन दर्जन उपभोक्ताओं की परेशानी जानने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 10:19 AM

धनबाद: मनमोहन आस्था एपकॉन मामले की सुनवाई दो अगस्त को उपायुक्त प्रशांत कुमार के यहां होगी. इस बैठक में जमीन मालिक मनमोहन वर्मा, डेवलपर-बिल्डर धीरज कुमार सिंह, माडा के अधिकारियों एवं फ्लैट बुक कराने वाले उपभोक्ताओं के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है.

लाखों रुपये देकर फ्लैट बुक करानेवाले करीब तीन दर्जन उपभोक्ताओं की परेशानी जानने के बाद उपायुक्त इस मामले में गंभीर हैं. प्रभात खबर के बुधवार के अंक में इस संबंध में विस्तृत खबर भी प्रकाशित हुई.

उपायुक्त से उम्मीद : इधर, उपभोक्ताओं ने फिर कहा है कि उनलोगों की आस उपायुक्त पर ही है. उपभोक्ताओं की सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एनएम दास ने बताया कि फ्लैट बुक कराने वालों में अधिकांश या तो रिटायरपर्सन हैं या अगले कुछ दिनों में ही रिटायर होने वाले हैं. सभी का अरमान है कि धनबाद में उनका एक छोटा सा आशियाना हो, जिदंगी भर नौकरी यहां की तो बुढ़ापा भी यहीं गुजारें.

Next Article

Exit mobile version