शिविर लगा कर वंचित लाभुकों का होगा चयन
टुंडी. टुंडी अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम ने बैठक कर टुंडी के सुदूर इलाके में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा व विधवा व विकलांग पेंशन, राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए वंचित लाभुकों हेतु वंचित लाभुकों की सूची तैयार करने को लेकर सोलह जनवरी से 22 जनवरी तक सभी 17 पंचायतांे में शिविर लगाने का निर्देश दिया. पेंशन […]
टुंडी. टुंडी अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम ने बैठक कर टुंडी के सुदूर इलाके में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा व विधवा व विकलांग पेंशन, राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए वंचित लाभुकों हेतु वंचित लाभुकों की सूची तैयार करने को लेकर सोलह जनवरी से 22 जनवरी तक सभी 17 पंचायतांे में शिविर लगाने का निर्देश दिया. पेंशन आवेदन पत्रों में बीपीएल संख्या वर्ष के साथ सत्यापित करने तथा बैंक में खाता विहीन लाभुकों को जन धन योजना के तहत खाता खोलने का निर्देश दिया.