समय पर काम पूरा करें अभियंता : डीसी
धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने नगर निकायों के अभियंताओं को कहा कि वे कार्यो की गुणवत्ता का ध्यान रखें. कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण होने चाहिए. उपायुक्त बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में नगर निकायों की योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में धनबाद नगर निगम, […]
धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने नगर निकायों के अभियंताओं को कहा कि वे कार्यो की गुणवत्ता का ध्यान रखें. कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण होने चाहिए. उपायुक्त बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में नगर निकायों की योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में धनबाद नगर निगम, चिरकुंडा नगर पंचायत, माडा और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
तीन असाध्य रोगियों को चिकित्सा व्यय देने का निर्णय : गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले तीन असाध्य रोगियों के चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति का निर्णय लिया गया. जिला स्तरीय असाध्य रोग समिति के द्वारा टुंडी प्रखंड के गजाधर हेंब्रम, को मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, जमशेदपुर में इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये, मेटास्टिक सेमिनोमा बीमारी से ग्रसित धनबाद प्रखंड के प्रहलाद महतो की क्यूरी अब्दरुरज्जाक अंसारी कैंसर हॉस्पिटल,रांची में इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये और पापिलरी कार्सिभोना थायरायड बीमारी से ग्रसित धनबाद प्रखंड के मुन्ना कुमार के क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर में इलाज के लिए तीस हजार रुपये दिये जाने का निर्णय लिया गया.
जिला योजना समिति की बैठक अब तीन अगस्त को : जिला योजना समिति की 26 जुलाई को होने वाली बैठक स्थगित हो गयी है. अब यह तीन अगस्त को होगी. उसी दिन जिला अनुश्रवण समिति की बैठक भी होगी.
नक्शा का त्वरित निष्पादन करे माडा : मकानों का नक्शा पास करने में विलंब से आम जन को हो रही परेशानी पर नाराज उपायुक्त प्रशांत कुमार डीसी ने माडा एमडी को आदेश दिया कि माडा नक्शा का त्वरित निष्पादन करे. अगर किसी नक्शा में परेशानी है तो उसे लटकाये न रखे. एनओसी मामले का भी त्वरित निष्पादन किया जाये. बैठक में डीसी को बताया गया कि चार सदस्यीय कमेटी ने जांच में पाया कि मां विंध्यवासिनी,तेतुलमारी, श्री शंकर ब्रिकेट एंड सिरामिक खरकाबाद, राजू ब्रिकेट तथा अपर्णा इंडस्ट्रीज पर्यावरण मानकों का पालन नहीं करता है. रिपोर्ट सुपुर्द कर दी गयी है.