डॉक्टर ने किया दलित लड़की से दुष्कर्म
धनबाद/धनसार: धनसार थानांतर्गत गांधी रोड में बुधवार को कथित डॉक्टर आरएन कुमार (50 वर्ष) ने वहीं की 16 वर्षीया दलित लड़की दामिनी (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म किया. खबर मिलते ही मुहल्ले के लोगों ने आरोपी की जम कर पिटाई की और धनसार पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की की मेडिकल जांच करायी जा रही […]
धनबाद/धनसार: धनसार थानांतर्गत गांधी रोड में बुधवार को कथित डॉक्टर आरएन कुमार (50 वर्ष) ने वहीं की 16 वर्षीया दलित लड़की दामिनी (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म किया. खबर मिलते ही मुहल्ले के लोगों ने आरोपी की जम कर पिटाई की और धनसार पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की की मेडिकल जांच करायी जा रही है. जबकि घायल आरोपी को पीएमसीएच (कोर्ट मोड़) में भरती कराया गया है. आरएन कुमार के दो पुत्र हैं. गांधी रोड स्थित अपने आवास में वह क्लिनिक चला रहा था. लड़की के पिता जूता-चप्पल मरम्मत का काम करते हैं.
लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले दामिनी की तबीयत खराब हो गयी थी. पड़ोस के लोगों ने उसे डॉ आरएन कुमार से इलाज कराने की सलाह दी. डॉक्टर ने लड़की को टायफायड बताया और पांच सूई लगवाने को कहा. लड़की ने कंपाउंडर से चार सूई लगवायी. जब अंतिम सूई की बारी आयी तो पिता ने कहा कि डॉक्टर के पास चलते हैं. सूई भी लगवा लेंगे और आगे क्या करना है यह भी पूछ लेंगे. पिता-पुत्री पूर्वाह्न नौ बजे के लगभग डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉक्टर ने लड़की के पिता को सीरिंज लाने के लिए भेज दिया और लड़की को चेंबर में ले गया. इसके बाद उसने दुष्कर्म किया.
लड़की ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसका मुंह हाथ से दबा दिया. पिता बाजार से सीरिंज लेकर लौटे तो बेटी रो रही थी. उन्होंने सोचा कि इलाज के दौरान कुछ तकलीफ हुई होगी. वहां पर दो महिला भी बैठी थी, जब महिला ने उससे रोने का कारण पूछा तो दामिनी ने पूरी घटना सुना दी. पिता को काठ मार गया. उन्होंने मुहल्ले के लोगों से इसका जिक्र किया. लोग आक्रोशित हो गये.
मुहल्ले के लोगों का फूटा गुस्सा
युवकों का दल डॉक्टर के आवास पहुंचा. उसे चेंबर से खींच कर निकाला और पिटाई शुरू कर दी. लात-घूंसों से जम कर पिटाई की गयी. किसी ने धनसार पुलिस को सूचना दी और तुरंत टाइगर जवान आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले गये. उसकी हालत खस्ता थी. उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.