मंत्री ने पारा शिक्षकों को दिया भरोसा
तसवीर मेल से भेजा जा रहा है : संबोधित करते बगोदर विधायक नागेंद्र महतो की तसवीरहजारीबाग रोड. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की सरिया-बगोदर इकाई का 11वां स्थापना दिवस बुधवार को स्टेडियम में मनाया गया़ बतौर मुख्य अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने पारा शिक्षकों को उनकी समस्याओं के निदान की दिशा में पहल का […]
तसवीर मेल से भेजा जा रहा है : संबोधित करते बगोदर विधायक नागेंद्र महतो की तसवीरहजारीबाग रोड. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की सरिया-बगोदर इकाई का 11वां स्थापना दिवस बुधवार को स्टेडियम में मनाया गया़ बतौर मुख्य अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने पारा शिक्षकों को उनकी समस्याओं के निदान की दिशा में पहल का आश्वासन दिया. उन्होंने अपनी पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए कहा कि विधायक बनने से पूर्व वह भी एक शिक्षक थे. इसीलिए उन्होंने शिक्षकों की दशा से भलीभांति से परिचित होने की बात कही. कहा कि पारा शिक्षकों की हालत पर उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से बातचीत की है. पारा शिक्षकों के लिए उन्होंने सदन में आवाज बुलंद करने का भरोसा दिया. समस्याओं के निदान की दिशा में उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से बात करने का भरोसा दिया. इस दौरान गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा व पूर्व विधायक बिनोद कुमार सिंह भी पहुंचे और पारा शिक्षकों से मिले. मौके पर जिप सदस्य मोहम्मद इकबाल, प्रखंड प्रमुख कुमुद जैन, नरेश मंडल, रामेश्वर यादव, नारायण महतो, सुधीर महतो, गणेश रजक, छत्रधारी महतो, भाजपा नेता लक्ष्मण दास, बबलू मंडल, सुदीप जायसवाल, जय मंडल, छोटू मंडल, समेत सरिया व बगोदर के पारा शिक्षक उपस्थित थे़