गौपालन बढ़ावा देने को विहिप कृतसंकल्पित : अशोक

14 बोक 52 – गोष्ठी में मंचासीन विहिप के लोगजैनामोड़. जैनामोड़ स्थित बरनवाल धर्मशाला में विश्व हिंदु परिषद का स्वर्ण जयंती वर्ष व विश्व युवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत गोष्ठी की गयी. इसमें गौरक्षा समेत बजरंग दल के विस्तार पर बल दिया गया़ विहिप के सनातन धर्म विस्तारक अशोक कुमार सिंह ने कहा : आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:04 PM

14 बोक 52 – गोष्ठी में मंचासीन विहिप के लोगजैनामोड़. जैनामोड़ स्थित बरनवाल धर्मशाला में विश्व हिंदु परिषद का स्वर्ण जयंती वर्ष व विश्व युवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत गोष्ठी की गयी. इसमें गौरक्षा समेत बजरंग दल के विस्तार पर बल दिया गया़ विहिप के सनातन धर्म विस्तारक अशोक कुमार सिंह ने कहा : आज लोग गैर-दुधारू और वृद्ध गायों को बेकार समझ कर कसाई खानों में बेच देते हैं. जबकि गौ से प्राप्त गो मूत्र और गोबर हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है़ आयुर्वेद में भी गो मूत्र को बहुउपयोगी बताया गया है़ गोष्ठी को विहिप बोकारो जिला (ग्रामीण) के जिला कार्य अध्यक्ष अभय सिंह, जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ठाकुर, कोषाध्यक्ष हरेंद्र आचार्य आदि ने भी संबोधित किया. फरवरी में ग्रामीण व महानगर इकाई के संयुक्त सौजन्य से विराट हिंदू सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान जरीडीह प्रखंड के बजरंग दल समिति का विस्तार किया गया़ कमेटी में आलोक कुमार को सह संयोजक, श्यामनारायण को सह मंत्री, महेश यादव कोषाध्यक्ष व ओमप्रकाश तिवारी को गौरक्षा प्रमुख के रूप में चुना गया़ इसके अलावा समिति में सुधीर उपाध्याय, संतोष यादव, सूरज महतो, जितेंद्र कुमार, सुजीत कुमार आदि को सदस्य के रूप में चुना गया़

Next Article

Exit mobile version