सिन्दरी इंस्पेक्टर ने मानवता का परिचय दिया
बलियापुर : सिंदरी इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे ने बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल सद्दाम अंसारी को तड़पते देख अपनी गाड़ी में बैठा कर सीएचसी पहुचायां। इंस्पेक्टर की मानवता को देख आस-पास के लोगों ने सराहा। हुआ यूं कि बुधवार को करीब 11:00 बजेे इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे सिन्दरी से बलियापुर थाना आ रहे थे। इसी बीच […]
बलियापुर : सिंदरी इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे ने बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल सद्दाम अंसारी को तड़पते देख अपनी गाड़ी में बैठा कर सीएचसी पहुचायां। इंस्पेक्टर की मानवता को देख आस-पास के लोगों ने सराहा। हुआ यूं कि बुधवार को करीब 11:00 बजेे इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे सिन्दरी से बलियापुर थाना आ रहे थे। इसी बीच गुरीटांड़ के पास जमालडीह के 22 वर्षी सपाम हुसैन सड़क दुर्घटना में घायल कराह रहा था। इंस्पेक्टर की नजर पड़ते ही उक्त घायल को उठाकर अपनी जिप पर लेटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया। चिकित्सक द्वारा ईलाज किये जाने के बाद ही इंस्पेक्टर बलियापुर थाना आया। जमालडीह के सद्दाम हुसैन सिन्दरी से बलियापुर आ रहा था। इसी बीच चार पहिया वाहन के चपेट में आने से घायल हो गया। पुलिस ने चार पहिया वाहन को बलियापुर चौक में पकड़ा.