वॉलीबॉल कोचिंग व अभया सुंदरी विजयी
धनबाद. वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर व अभया सुंदरी हाई स्कूल ने डीडीवीए की मेजबानी में आयोजित विश्वजीत दत्ता व हाबू पाल जिला इंडर- 14 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में क्रमश: बालक व बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया. बालिका के फाइनल में अभया सुंदरी हाई स्कूल ने आइएसएल धनबाद को 25-13, 25-17, 25-10 से हराया जबकि बालक के […]
धनबाद. वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर व अभया सुंदरी हाई स्कूल ने डीडीवीए की मेजबानी में आयोजित विश्वजीत दत्ता व हाबू पाल जिला इंडर- 14 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में क्रमश: बालक व बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया. बालिका के फाइनल में अभया सुंदरी हाई स्कूल ने आइएसएल धनबाद को 25-13, 25-17, 25-10 से हराया जबकि बालक के फाइनल में वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर ने न्यू मेरिन क्लब को 25-23, 25-20, 25-20 से हराया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा ने नो पुरस्कर वितरण किया. निर्णायकों कों प्रमोद कपूर ने पुरस्कृत किया. सूरज प्रकाश लाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर प्रशांत बनर्जी, मनोज मालाकार, सीमा मुखर्जी, भूपेश सिंह आदि मौजूद थे. यूथ वॉलीबॉल में पांच महिला खिलाड़ी:17 से रामपुर(यूपी) में होने वाले यूथ वॉलीबॉल के लिए घोषित झारखंड टीम में धनबाद की पांच महिला खिलाडि़यों को शामिल किया गया है. इसमें नेहा सिंह, स्वर्णिम कुमारी, मनीषा मुर्मू,श्रीकुमारी हांसदा व नीतू बाउरी शामिल है. सभी को संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.