संस्कृति को बचा कर रखना हमारा कर्तव्य : राजकिशोर
फोटोराजगंज. विनोद ग्राम विकास केंद्र लाठाटांड़ , बरवाडीह, कारीटांड़ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को टुसू उत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजकिशोर महतो थे. मौके पर चौड़ल प्रतियोगिता व टुसू नृत्य संगीत का आयोजन हुआ. इसमें रेणुका कुमारी बरवाडीह प्रथम, राखी कुमारी लाठाटांड़ द्वितीय, खुशी कुमारी लाठाटांड़ तृतीय एवं पूजा कुमारी […]
फोटोराजगंज. विनोद ग्राम विकास केंद्र लाठाटांड़ , बरवाडीह, कारीटांड़ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को टुसू उत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजकिशोर महतो थे. मौके पर चौड़ल प्रतियोगिता व टुसू नृत्य संगीत का आयोजन हुआ. इसमें रेणुका कुमारी बरवाडीह प्रथम, राखी कुमारी लाठाटांड़ द्वितीय, खुशी कुमारी लाठाटांड़ तृतीय एवं पूजा कुमारी बेंहचिया, रिंकी कुमारी बरवाटांड़, रानी कुमार चुंगी, खुशबू कुमारी लाठाटांड़, तारा कुमारी साउथ बलिहारी, रूपा कुमारी बरवाडीह, राधिका कुमारी पुरस्कृत की गयी. विधायक श्री महतो ने कहा कि टुसू झारखंडी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है. इसे बनाये रखना हमारा कर्तव्य है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष शंकर किशोर महतो, हरि प्रसाद महतो, मनसा राम मुर्मू, सोहन लाल महतो, हीरा लाल महतो, रेवती रमन, शंकर महतो, मोती लाल महतो, दिवाकर, नीना देवी, शांति महतो, सुनीता देवी आदि शामिल थे.