टुसू गीत से गूंजी टुंडी
टुंडी. टुंडी के सुदूर गांवों में मकर संक्र ांति मनाने का सिलसिला जोरों पर है. बुधवार की सुबह टुसू व्रतधारियों ने पारंपरिक गीत गाते हुए बराकर में टुसू मनी का विसर्जन किया. इसमें बड़ी संख्या में युवतियों एवं महिलाओं ने भाग लिया. जनजातियों ने संक्र ाति के दिन शिकार करने की परंपरा को जारी रखा. […]
टुंडी. टुंडी के सुदूर गांवों में मकर संक्र ांति मनाने का सिलसिला जोरों पर है. बुधवार की सुबह टुसू व्रतधारियों ने पारंपरिक गीत गाते हुए बराकर में टुसू मनी का विसर्जन किया. इसमें बड़ी संख्या में युवतियों एवं महिलाओं ने भाग लिया. जनजातियों ने संक्र ाति के दिन शिकार करने की परंपरा को जारी रखा. शिकारी का झुंड सुबह से ही टुंडी के जंगल एवं पहाड़ों में शिकार करते देखे गये.