-आग तापने के क्रम में दुकानदार जला, गंभीर
सिंदरी. बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी आइएम टाइप स्थित छठ तालाब चौराहे के निकट स्थित राशन दुकान मालिक एवं पीडीआइएल सिंदरी के अवकाश प्राप्त कर्मी सुबोध राय (70) आग तपने के क्रम में बुधवार के तड़के बुरी तरह से जल गये. राय आवास संख्या आइएम 335-36 के निवासी हैं. इलाज के लिए परिजन उन्हें लेकर […]
सिंदरी. बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी आइएम टाइप स्थित छठ तालाब चौराहे के निकट स्थित राशन दुकान मालिक एवं पीडीआइएल सिंदरी के अवकाश प्राप्त कर्मी सुबोध राय (70) आग तपने के क्रम में बुधवार के तड़के बुरी तरह से जल गये. राय आवास संख्या आइएम 335-36 के निवासी हैं. इलाज के लिए परिजन उन्हें लेकर पटना चले गये हैं. पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें मिरगी का दौरा भी उसे पड़ता था.