ट्रक के धक्के से झुका रोपवे, चालक घायल
पुटकी. धनबाद से गोमिया जा रहे बारूद ढोने वाला खाली ट्रक(बीजीएच 8127) ने बुधवार को परसिया के पास रोपवे के पिलर में धक्का मार दिया. इसमें ट्रक चालक रमेश पासवान को हल्की चोटंे आयी हैं. दुर्घटना में रोपवे का एक छोर कुछ फीट नीचे झुक गया है. इससे धनबाद-बोकारो आने-जाने वाले बड़े वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त […]
पुटकी. धनबाद से गोमिया जा रहे बारूद ढोने वाला खाली ट्रक(बीजीएच 8127) ने बुधवार को परसिया के पास रोपवे के पिलर में धक्का मार दिया. इसमें ट्रक चालक रमेश पासवान को हल्की चोटंे आयी हैं. दुर्घटना में रोपवे का एक छोर कुछ फीट नीचे झुक गया है. इससे धनबाद-बोकारो आने-जाने वाले बड़े वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है. पुटकी