सात घंटे की जाम में बिलबिलाते रहे लोग

तोपचांची. तोपचांची थाना के समक्ष टायर जला कर लोग जीटी रोड पर बैठ गये. यह आंदोलन सात घंटे तक चलता रहा. इससे सड़क की दोनों ओर पांच किमी लंबी वाहनों की कतार लग गयी़ बस, टेंपो, ट्रेकर आदि से सफर करने वाले यात्रियों को कठिनाई झेलनी पड़ी. लंबी दूरी की यात्रा कर रहे लोग परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 11:03 PM

तोपचांची. तोपचांची थाना के समक्ष टायर जला कर लोग जीटी रोड पर बैठ गये. यह आंदोलन सात घंटे तक चलता रहा. इससे सड़क की दोनों ओर पांच किमी लंबी वाहनों की कतार लग गयी़ बस, टेंपो, ट्रेकर आदि से सफर करने वाले यात्रियों को कठिनाई झेलनी पड़ी. लंबी दूरी की यात्रा कर रहे लोग परेशान दिखे. जाम में फंसी एंबुलेंस को ग्रामीणों ने जाने दिया, वहीं बाजार बंद के दौरान मेडिकल स्टोर को भी बंद करा दिया़ घटना की खबर सुन कर धनबाद, कतरास, गोमो, राजगंज, बाघमारा आदि स्थानों से विभिन्न संगठनों के सदस्य हाथों में झंडा, डंडा आदि लेकर पहुंच गये थे़ एक दशक बाद जुटायी हिम्मततोपचांची थाना के सामने प्रदर्शन करने की हिम्मत ग्रामीणों ने एक दशक बाद उठायी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का अतिसंवेदनशील थाना होने के कारण यहां का गेट दिन में भी नहीं खुलता है. पांच से अधिक लोगों के थाने के अंदर प्रवेश करने पर सख्त पूछताछ होती थी.

Next Article

Exit mobile version