नहीं मिल रही ठंड से राहत, अलाव बना सहारा

14 बोक 56 – जैना मिश्रा साइड में अलाव तापते लोगजैनामोड़. जैनामोड़ व आसपास के क्षेत्रों में ठंड का कहर जारी है. ठंड को लेकर शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. जैनामोड़ से सटे राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी शाम के बाद सिर्फ बड़ी गाडि़यां ही नजर आती हैं. बुधवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 11:03 PM

14 बोक 56 – जैना मिश्रा साइड में अलाव तापते लोगजैनामोड़. जैनामोड़ व आसपास के क्षेत्रों में ठंड का कहर जारी है. ठंड को लेकर शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. जैनामोड़ से सटे राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी शाम के बाद सिर्फ बड़ी गाडि़यां ही नजर आती हैं. बुधवार की देर शाम वंचास, बांधडीह, जैनामोड़, जैना मिश्रा साइड, बहादुरपुर, टांड़मोहनपुर आदि जगहों पर लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया. वहीं कई जगहों पर अंचल द्वारा अलाव की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से लोग आक्रोशित भी हैं. कांगे्रस के प्रखंड अध्यक्ष सनत मिश्रा ने कहा कि अगर जरूरतमंदों को अलाव, कंबल समेत अन्य राहत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी तो आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version