थानों का रिकार्ड अप टू डेट व परिसर साफ रखें

धनबाद. थानों के रिकार्ड को अप टू डेट रखने व थाना परिसर को साफ रखने का निर्देश थानेदारों को दिया गया है. वरीय पदाधिकारी कभी भी किसी समय रात हो या दिन थाने का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. एसपी ने इस संबंध में सभी थानेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. डीएसपी व इंस्पेक्टरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 2:03 AM

धनबाद. थानों के रिकार्ड को अप टू डेट रखने व थाना परिसर को साफ रखने का निर्देश थानेदारों को दिया गया है. वरीय पदाधिकारी कभी भी किसी समय रात हो या दिन थाने का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. एसपी ने इस संबंध में सभी थानेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. डीएसपी व इंस्पेक्टरों को आदेश अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है. एसपी की ओर से थानेदारों को भेजे गये आदेश में डीआइजी के पत्र का उल्लेख किया गया है. डीआइजी व एसपी ने 31 दिसंबर की रात बरवाअड्डा थाना का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण में ओडी रजिस्टर व स्टेशन डायरी में गड़बड़ी पकड़ी गयी थी. डीआइजी ने पाया की थाना परिसर में चारों ओर गंदगी फैली हुई है. थाना के अन्य रिकार्ड भी अप टू डेट नहीं थे. इस गड़बड़ी के लिए डीआइजी ने थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद रंजन को सस्पेंड कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version