कहा चार घंटे और बिजली काटी पांच घंटे से अधिक

धनबाद: डीवीसी ने बुधवार से अपनी कटौती में कमी करते हुए चार घंटे शेडिंग करने की घोषणा की थी, लेकिन उसने ऐसा किया नहीं. बुधवार को शहरी क्षेत्रों के लोगों को पांच घंटे से अधिक देर तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि कोडरमा थर्मल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:11 AM
धनबाद: डीवीसी ने बुधवार से अपनी कटौती में कमी करते हुए चार घंटे शेडिंग करने की घोषणा की थी, लेकिन उसने ऐसा किया नहीं. बुधवार को शहरी क्षेत्रों के लोगों को पांच घंटे से अधिक देर तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि कोडरमा थर्मल पावर की एक यूनिट में उत्पादन की कमी के कारण तीन बार शेडिंग करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि 29 सौ मेगावाट बिजली आज मिली.

इधर ऊर्जा विभाग नया बाजार के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने बताया कि उनके यहां सुबह और शाम के अलावा भी एक घंटे की डीवीसी ने शेडिंग की. इधर धैया, हीरापुर और सरायढेला क्षेत्र में बार – बार ट्रिपिंग की समस्या होती रही. इस क्षेत्र में भी पांच घंटे से अधिक शेडिंग हुई. ऊर्जा विभाग हीरापुर डिवीजन के सूत्रों ने बताया कि निर्धारित समय के अनुसार तो सुबह में 10 बजे लाइन आ गयी लेकिन फिर साढ़े 11 बजे और एक बजे तक उसके बाद दो बजे आधे घंटे की डीवीसी ने शेडिंग की.

आमाघाटा, कांड्रा में आज पांच घंटे बिजली कट
डीवीसी अपनी लाइन में गुरुवार को मेंटेनेंस का काम करेगा. इस कारण सुबह आठ बजे से 10 बजे तक तो शेडिंग होगी ही, उसके बाद 10 बजे से एक बजे तक यानी कुल पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी गोविंदपुर के जेई एस सिकदर ने दी. बताया कि इससे कल जलापूर्ति भी प्रभावित हो सकती है. इसके कारण भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े काशीटांड़ स्थित ट्रांसफॉर्मर भी प्रभावित होगा. लोधरिया सब स्टेशन क्षेत्र में भी प्रभाव पड़ेगा.
कोयला की उपलब्धता से ही बदलेगी स्थिति
डीवीसी मैथन के मुख्य अभियंता (सीएलडी) बीके पान ने बताया कि कोडरमा की एक यूनिट में खराबी आ गयी थी, उसे ठीक कर लिया गया है. आज साढ़े पांच घंटे की शेडिंग की गयी. उन्होंने बताया कि कोयले की उपलब्धता के बाद ही स्थिति संभलेगी. वैसे अभी इस सप्ताह में शेडिंग में और कटौती की उम्मीद कम है. बताया कि अभी शहरी क्षेत्र में चार घंटे और मैथन, मुगमा एवं कुमारधुबी क्षेत्र में तीन घंटे की शेडिंग की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version