दादी तलाश रही है अपने पोते को
धनबाद: 70 साल की बूढ़ी दादी अपने पोते को ढूंढ़ने के लिए दर-दर भटक रही है. धनसार सुनील चंद्रवंशी का पुत्र नितेश कुमार चार माह पहले घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हो गया. पुलिस को खबर की गयी. लेकिन आज तक उसका पता नहीं चला. बुधवार को नितेश की दादी चंद्रवती देवी जिला मुख्यालय पहुंची. […]
धनबाद: 70 साल की बूढ़ी दादी अपने पोते को ढूंढ़ने के लिए दर-दर भटक रही है. धनसार सुनील चंद्रवंशी का पुत्र नितेश कुमार चार माह पहले घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हो गया. पुलिस को खबर की गयी. लेकिन आज तक उसका पता नहीं चला. बुधवार को नितेश की दादी चंद्रवती देवी जिला मुख्यालय पहुंची. उसके हाथ में अपने पोते की तसवीर थी.
वह रो रही थी. उसने कहा, नितेश अपने मां बाप का एकलौता संतान है. घर का चिराग ही नहीं रहेगा तो हम लोगों का जीना-मरना कुछ नहीं है. नितेश से ही हम लोगों का जीवन है. मेरा बच्च नहीं आयेगा तो हम लोग क्या करेंगे. किसी भी तरह इसे ढूंढ़ निकालिये. नहीं तो मेरा पूरा परिवार बिखर जायेगा. आठ साल का है बच्च.
भटके बच्चे को मिला सहारा
धनबाद त्न बगोदर निवासी गोवर्धन महतो की पत्नी अमिया देवी को राम नवमी के दिन 12 साल का एक मूक-बधिर बच्च धनबाद में मिला. उसे वह अपने गांव ले गयी. लोगों ने बताया कि तुम जहां से बच्च को लायी हो वहां के थाना को सूचना दे दो. महिला ने बच्चे को धनबाद थाना के हवाले कर दिया. कानूनी प्रक्रिया के बाद थाना ने बच्च को अमिया देवी को गोद दे दी.