दुर्घटना में बस चालक पर मामला दर्ज
बोकारो-पुटकी. चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम धनडाबर निवासी विदेशी दुसाध ने स्थानीय थाना में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है. मां शेरावाली बस (जेएच09ए-6021) के चालक धनबाद के थाना पुटकी, ग्राम पावर हाउस निवासी संजीत कुमार को अभियुक्त बनाया है. दुर्घटना 14 जनवरी को अलकुसा मोड़ पर हुई थी. विदेशी दुसाध ने बताया […]
बोकारो-पुटकी. चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम धनडाबर निवासी विदेशी दुसाध ने स्थानीय थाना में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है. मां शेरावाली बस (जेएच09ए-6021) के चालक धनबाद के थाना पुटकी, ग्राम पावर हाउस निवासी संजीत कुमार को अभियुक्त बनाया है. दुर्घटना 14 जनवरी को अलकुसा मोड़ पर हुई थी. विदेशी दुसाध ने बताया है कि उक्त बस का चालक नशे में था. नशे में तेजी व लापरवाही से बस चला कर सियालजोरी थाना क्षेत्र के बांसडीह, बनिया टोला निवासी स्कूटर सवार मंगल हलधर को पीछे से धक्का मार कर जख्मी कर दिया. दुर्घटना के बाद बस चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. जख्मी स्कूटर चालक को इलाज के लिये लोगों ने बीजीएच में भरती कराया है.