पोलियोरोधी खुराक को ले डीसी ने दिये कई निर्देश

18 को बूथ व 19-20 को घर-घर मिलेगी दवाधनबाद. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को लेकर समाहरणालय में डीसी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा, अवर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी, डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 10:03 PM

18 को बूथ व 19-20 को घर-घर मिलेगी दवाधनबाद. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को लेकर समाहरणालय में डीसी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा, अवर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी, डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने बताया कि 18 जनवरी को बूथों पर पोलियोरोधी खुराक दी जायेगी. इसके बाद 19 व 20 जनवरी को डोर-टू-डोर दवा पिलायी जायेगी. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तैयारी करने का निर्देश दिया गया. ध्वनि विस्तार यंत्र से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जहां पर भी कुपोषण उपचार केंद्र तथा प्रसव कक्ष की आवश्यकता है, उसका अनुमोदन प्रखंड स्वास्थ्य समिति से करवा कर जिला स्वास्थ्य समिति को भेजें.

Next Article

Exit mobile version