कालीपद के परिजनों से मिले मन्नान
गोविंदपुर. पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा है कि दुर्घटना में मृत कांग्रेसी कालीपद मंडल के परिवार को हरसंभव सहायता दी जायेगी. गुरुवार को वह भेलाटांड़ जाकर मंडल के परिजनों से मिले और सांत्वना दी. उन्होंने उनकी पत्नी आरती मंडल को आर्थिक सहायता भी दी. एसडीओ से परिवारिक लाभ के लिए मोबाइल पर वार्ता की. […]
गोविंदपुर. पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा है कि दुर्घटना में मृत कांग्रेसी कालीपद मंडल के परिवार को हरसंभव सहायता दी जायेगी. गुरुवार को वह भेलाटांड़ जाकर मंडल के परिजनों से मिले और सांत्वना दी. उन्होंने उनकी पत्नी आरती मंडल को आर्थिक सहायता भी दी. एसडीओ से परिवारिक लाभ के लिए मोबाइल पर वार्ता की. उनके साथ मदन महतो, इब्राहिम अंसारी, मधूसुदन चौधरी, मनोज यादव, निमाई मंडल आदि थे.