भाजपा का झंड़ा उखाड़ने पर बगोदर में हंगामा (गिरिडीह के लिए)
देर शाम की घटना, एसडीओ व थाने में शिकायत फोटो : वाट्स अप से बगोदर. बगोदर बस स्टैंड के गोलंबर में लगा भाजपा का झंडा उखाड़े जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर शाम जीटी रोड जाम कर दिया. कार्यकर्ता माले के लोगों पर झंडा उखाड़ने का आरोप लगा रहे थे. भाजपा […]
देर शाम की घटना, एसडीओ व थाने में शिकायत फोटो : वाट्स अप से बगोदर. बगोदर बस स्टैंड के गोलंबर में लगा भाजपा का झंडा उखाड़े जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर शाम जीटी रोड जाम कर दिया. कार्यकर्ता माले के लोगों पर झंडा उखाड़ने का आरोप लगा रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने माले के परमेश्वर महतो, पूरन महतो, संदीप जायसवाल आदि पर झंडा उखाड़ने का आरोप लगाया. भाजपा के आशिष कुमार बोर्डर ने माले कार्यकर्ताओं का विरोध किया, जिस पर माले कार्यकर्ता मारपीट पर उतारू हो गये. इसकी सूचना एसडीओ केके सिंह को दी गयी. एसडीओ ने एक घंटे में मामला सलटाने को कहा, लेकिन कुछ नहीं हुआ. नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना के पास जीटी रोड जाम कर दिया. बगोदर थाना में लिखित आवेदन देकर झंडा को उसी स्थान पर फिर से लगाने की मांग की गयी.