शॉर्ट सर्किट से बिचाली लदा ट्रक में लगी आग

फोटोकेंदुआ. वर्द्धमान(पंब) से भूतगढि़़या जा रहा बिचाली लदा ट्रक (डब्ल्यू 39ए/7604) में गुरुवार की अहले सुबह चार बजे केंदुआडीह थाना मोड़ के पास शॉट सर्किट से आग लग गयी. ड्राइवर एसके इब्राहिम ने ट्रक को तेजी से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र राजपूत बस्ती के रास्ते केंदुआडीह पुराना थाना की ओर खाली स्थान देख ले जाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 10:03 PM

फोटोकेंदुआ. वर्द्धमान(पंब) से भूतगढि़़या जा रहा बिचाली लदा ट्रक (डब्ल्यू 39ए/7604) में गुरुवार की अहले सुबह चार बजे केंदुआडीह थाना मोड़ के पास शॉट सर्किट से आग लग गयी. ड्राइवर एसके इब्राहिम ने ट्रक को तेजी से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र राजपूत बस्ती के रास्ते केंदुआडीह पुराना थाना की ओर खाली स्थान देख ले जाने का प्रयास किया. इस क्रम में रास्ते में जगह-जगह जलती बिचाली का बंडल गिरने से पूरा इलाका धुएं से भर गया. पुराना थाना के समीप गाड़ी लॉक हो जाने से ड्राइवर विवश हो गया. सूचना पर केंदुआडीह थानेदार आरके यादव, सअनि बुधवा उरांव, आरपी सिंह सदल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से मग व बाल्टी से पानी फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, परंतु आग पूरी तरह बुझ नहीं पायी. अंतत: बीसीसीएल माइंस रेस्क्यू स्टेशन धनसार व झारखंड अग्निशामक विभाग को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में हजारों की बिचाली तो जल गयी, लेकिन ट्रक को ज्यादा क्षति नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version