141 वाहन पकड़ाये, एक लाख चार हजार वसूली
सड़क सुरक्षा सप्ताहधनबाद. सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे गुरुवार को भी जागरूकता के साथ-साथ जिले भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है. ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त चेकिंग चल रही है. नेतृत्व डीटीओ रविराज शर्मा व ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की कर रहे हैं. चेकिंग में गुरुवार को 46 ऑटो, 93 बाइक, एक […]
सड़क सुरक्षा सप्ताहधनबाद. सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे गुरुवार को भी जागरूकता के साथ-साथ जिले भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है. ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त चेकिंग चल रही है. नेतृत्व डीटीओ रविराज शर्मा व ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की कर रहे हैं. चेकिंग में गुरुवार को 46 ऑटो, 93 बाइक, एक बस व एक मिनी बस पकड़े गये. बगैर हेलमेट बाइक चलाने, ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजात प्रस्तुत करने पर वाहनों को जब्त किया गया. डीटीओ व डीएसपी बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए समझा रहे थे. डीटीओ व डीएसपी धनबाद क्लब के पास चेकिंग कर रहे थे. निरसा, जोड़ापोखर, गोविंदपुर, केंदुआ, सरायढेला आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला.