ब्लाइंड स्कूल के बच्चों की संगीत संध्या17 को
बाजार समिति चेंबर कर रहा आयोजन(फोटो)धनबाद. बाजार समिति चेंबर की ओर से 17 जनवरी को बाजार समिति प्रांगण में संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा. इसमें धनबाद ब्लाइंड स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सचिव विकास कंधवे एवं कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने गांधी सेवा समिति में […]
बाजार समिति चेंबर कर रहा आयोजन(फोटो)धनबाद. बाजार समिति चेंबर की ओर से 17 जनवरी को बाजार समिति प्रांगण में संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा. इसमें धनबाद ब्लाइंड स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सचिव विकास कंधवे एवं कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने गांधी सेवा समिति में पत्रकारों को दी. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह रहेंगे. उन्होंने बताया कि इसमें जिले के छहों विधायक भी भाग लेंगे. 15 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में जब ब्लाइंड स्कूल के बच्चों का परफॉरमेंस देखा तो उनकी प्रतिभा देख आश्चर्य चकित रह गये. नेत्रहीन बच्चे भी इतने प्रतिभावान होंगे, कल्पना नहीं की थी. डीसी भी उस कार्यक्रम में थे , उनसे ही उनलोगों को प्रेरणा मिली. तभी उनलोगों ने तय किया कि उनलोगों की मदद के लिए वे भी कार्यक्रम करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिये स्कूल को आर्थिक मदद भी करेंगे. मौके पर अजय बंसल, अशोक शर्राफ भी मौजूद थे.