profilePicture

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण जल्द करायें : डीसी

धनबाद. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने भवन प्रमंडल को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने का आदेश दिया है. गुरुवार को समाहरणालय में अभियंत्रण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान डीसी ने उक्त आदेश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सीके मंडल, डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 1:02 AM

धनबाद. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने भवन प्रमंडल को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने का आदेश दिया है. गुरुवार को समाहरणालय में अभियंत्रण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान डीसी ने उक्त आदेश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सीके मंडल, डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी बीडीओ मौजूद थे. बैठक मंे कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का कार्य अपूर्ण रहने की वजह पूछा गया. इसे जल्द पूर्ण कराने को कहा. साथ ही सी टाइप क्वार्टर के कार्य को भी जल्द पूरा कराने को कहा. विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के निर्माण की समीक्षा कर उनका जल्द निर्माण पूर्ण कराने को कहा. बीआरजीएफ के तहत पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया. 13वें वित्त आयोग की पंचायत स्तर की योजनाएं पंचायत कार्यकारिणी से पारित है या नहीं इसकी जांच कर प्रतिवेदन देने का निदेश सभी बीडीओ को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version