खरखरी गोलीकांड पर आरोप-प्रत्यारोप
फोटो कैप्शन : घटनास्थल पहुंचे जलेश्वर महतो ने कहा डरने की जरूरत नहीं. फुलारीटांड़. खरखरी में गुरुवार की रात हुई गोलीबारी के संबंध में आरोप-प्रत्यारोप किया गया. इस संबंध में आरोप लगाये जाने पर विधायक ढुलू महतो ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच हो. दोषी को सजा मिले. कहा कि हम पर आरोप लगाना […]
फोटो कैप्शन : घटनास्थल पहुंचे जलेश्वर महतो ने कहा डरने की जरूरत नहीं. फुलारीटांड़. खरखरी में गुरुवार की रात हुई गोलीबारी के संबंध में आरोप-प्रत्यारोप किया गया. इस संबंध में आरोप लगाये जाने पर विधायक ढुलू महतो ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच हो. दोषी को सजा मिले. कहा कि हम पर आरोप लगाना अब परंपरा बन गयी है. जलेश्वर महतो गलत लोगों का साथ दे रहे हैं. जिस पर पहले से ही हत्या का आरोप है, वह दूसरों पर क्या आरोप लगायेगा. ये लोग पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिये थे. वहीं सूचना पाकर खरखरी पहुंचे पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने कहा कि दहशत फैलाने के लिए विधायक समर्थकों ने हमला किया है. बाघमारा में जंगल राज कायम हो गया है. सत्ता पक्ष के लोगों को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है. विधायक अपने विरोधियों पर हमला करवा रहे हैं. इससे डरने की जरूरत नहीं है.