सीएमपीएफ कर्मियों के प्रमोशन का रास्ता साफ

संवाददाता, धनबाद सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड की गुरुवार को कोलकाता में हुई बैठक में लंबित प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. अन्य कई भी कर्मचारी हित में फैसले लिये गये. बैठक की अध्यक्षता कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने की. बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया. बैठक में कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 2:02 AM

संवाददाता, धनबाद सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड की गुरुवार को कोलकाता में हुई बैठक में लंबित प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. अन्य कई भी कर्मचारी हित में फैसले लिये गये. बैठक की अध्यक्षता कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने की. बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया. बैठक में कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुजाता प्रसाद, कोयला मंत्रालय के निदेशक मनोज शर्मा, कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्या, डीपी आर मोहन दास, सीएमपीएफ आयुक्त अमृत आचार्या, संयुक्त आयुक्त यूपी कमल, एससीसीएल व एससीएल के डीपी उपस्थित थे. वहीं यूनियन की ओर से सीटू से डीडी रामानंदन, बीएमएस से दिनेश रावल, इंटक से पीके राय, एचएमएस से राजेंद्र सिन्घा व एटक से मोहन झा आदि उपस्थित थे.ये हुए फैसलेप्रत्येक माह जुड़ेगा ब्याज : सीएमपीएफ कर्मचारियों को 8.75 प्रतिशत की दर से वार्षिक मिलने वाला ब्याज अब मासिक जुटेगा. प्रत्येक माह ही कर्मचारियों के खाते में जोड़ दिया जायेगा.सभी जानकारियां ऑन लाइन : इपीएफओ की तर्ज पर अब सभी जानकारी ऑनलाइन को मिलेगी. इसकी सारी तैयारी पूरी करने को कहा गया है.ऑनलाइन कार्य में जो भी परेशानियां हैं, उन्हें बोर्ड की अगली बैठक से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया. प्रमोशन का रास्ता साफ : सीएमपीएफ कर्मचारियों का प्रमोशन इपीएफओ की तर्ज पर करने की सहमति बनी. सीएमपीएफ कर्मचारियों का प्रमोशन पिछले आठ वर्षों से रुका हुआ है. वेल्लोर में इलाज में परेशानी नहीं : सीएमपीएफ कर्मचारियों को अब वेल्लोर के अस्पताल में इलाज में परेशानी नहीं होगी. इसके लिए बोर्ड ने अनुमति प्रदान कर दी है. पहले कर्मचारियों को इलाज कराने में काफी परेशानी होती थी.

Next Article

Exit mobile version